एक पेड़ मांँ के नाम अभियान अंतर्गत पौधा रोपण

रिपोर्टर सुरेश सिंह प्रतिहार
बड़ोद: पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति के प्रति कृतज्ञता हेतु *”एक पेड़ मां के नाम”* अभियान अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय मजराखेड़ा में गोवर्धनसिंह आंजना जनशिक्षक शासकीय हाईस्कूल खजूरी बड़ोद ने अतिथि शिक्षक सुरेशसिंह एवं विद्यार्थियों के साथ विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया जिसमें अशोक एवं नीम के पौधे लगाकर श्री आंजना जी द्वारा विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया तथा प्रत्येक विद्यार्थी को अपने घर के आंगन में पांच पौधे लगाने का संकल्प भी दिलवाया गया। लगाए गए पौधों को वायुदूत अंकुर ऐप पर अपलोड भी किया गया।