लोधीखेड़ा नगर परिषद ने आवारा पशुओं को पकडने का चलाया अभियान

रिपोर्टर, धीरज सिंह चंदेल
लोधीखेड़ा- नगर परिषद लोधी खेड़ा के ओर से नगरीय क्षेत्र में आवारा पशुओं की धर पकड़ अभियान शुरू कीया हैं| दिनभर नगर के विभिन्न गली-मोहल्ले तथा बाजार चौक में घूमने वाले पशुओं को पकड़ कर बोरगांव की गौशाला में ले जाया गया| विगत कई दिनों से आवारा पशु नगर में दिनभर घूम कर आवागमन में बाधक के साथ राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बने हुए थे और सडक सहित चौक के दुकानों के सामने गंदगी भी फैला रहे थे|मंगलवार को साप्ताहिक हाट बाजार के दिन सब्जी मार्केट में पशुओं के कारण लोगों को काफी परेशानी होने लगी थी,इनसे हाट बाजार में आने वाले लोग परेशान थे और कई लोगों पशुओं के धम्मा चौकड़ी से गिरकर चोट ग्रस्त हो चुके हैं| इन दिनों बारिश के कारण पशु सड़कों पर और बाजार चौक में ही बैठने लगे थे|बस स्टैंड क्षेत्र और बाजार चौक में भी दिन भर आवारा पशुओं का जमावड़ा रहने से राहगीरों को अपने साथ कोई हादसा घटित ना हो जाए का हमेशा भय लगा हुआ रहता था| बुधवार को नगर पंचायत के अमले ने नगर के विभिन्न गली मोहल्ले तथा बाजार चौक में घूम कर आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चला कर आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला भेजा गया|
*पशु मालिक छोड देते लावारिस*- नगर में झुंड के रूप में आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है,इनमें अधिकांश पशुओं के मालिक भी है,जो इन पशुओं को सुबह नगर में छोड़ देते हैं और शाम को दूध निकालने वापस घर ले जाते हैं|दिनभर यह पशु नगर में घूमते हैं,पशु मालिको को पहले सचेत भी कर दिया था एवं नगर में अनाउंसमेंट करवा कर पशुओं को लावारिस नहीं छोड़ने की हिदायत भी दी जी| हालांकि सख्त कार्रवाई नहीं होने के कारण पशु मालिकों में प्रशासन का खौफ नहीं है|नगर पंचायत अधिकारी शिवकुमार बघेल ने कहा कि आवारा पशुओं के धर-पकड़ अभियान की पुन: शुरुआत की गई है,यह अभियान सतत चलेंगा|