महेश्वर के ग्राम पंचायत सिरस्या में गाडरिया मोहल्ले की नई पेसा एक्ट ग्राम सभा के गठन हेतु प्रस्ताव पारित हुआ

रिपोर्ट सुरेश चक्रवर्ती
महेश्वर/ ग्राम पंचायत सिरस्या के गाडरिया मोहल्ले का पेसा नियम के अनुसार नवीन ग्राम सभा के गठन हेतु प्रस्ताव पारित हुआ। इस दौरान ग्राम की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में ग्राम के महिला, पुरुष, बुजुर्ग बड़ी संख्या में एकत्र हुवे। ग्रामवासियों द्वारा पेसा नियम को समझने के बाद सर्वसम्मति गाडरिया ग्रामसभा का अध्यक्ष रामसिंह गिरवाल को नियुक्त किया गया। ग्रामसभा की पारंपरिक सीमा ग्राम के लोगो द्वारा बनाई गई। वनवासी कल्याण परिषद् के प्रांत सह संगठन मंत्री मिथुन मकवाने, पेसा जिला समन्वयक अधिकारी मनीष डुडवे द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को नवीन ग्राम सभा के गठन हेतु प्रस्ताव के बारे में और पेसा नियम को विस्तार से बताया। इस अवसर पर पेसा ब्लॉक समन्वयक अधिकारी संतोष चौहान ने पेसा ग्रामसभा की शक्तियों को बताया। पेसा मास्टर ट्रेनर मोबिलाइजर पवन मकवाने, पेसा मोबिलाइजर सुमन भावरे ने उपस्थित होकर ग्रामसभा प्रस्ताव को पूर्ण करवाने में सहयोग किया। फलिये की नवीन ग्रामसभा के प्रस्ताव सीखने के लिए आसपास की ग्राम पंचायतों के पेसा मोबिलाइजर उपस्थित हुवे। जिला समन्यवक ने बताया की जिले में पेसा ग्राम सभाओं के विकास विस्तार के लिए छोटे फलिये की नवीन पेसा ग्राम सभा बनाने पर जोर दिया। अभी जिले में नवीन पेसा ग्राम सभा के गठन हेतु प्रस्ताव करने के लिए 80 फलियों, मोहल्लों, टोलों का चयन किया जा चुका है। जो 15 अगस्त से पहले पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। एक्स