05 माह से लापता नाबालिग अपह्रता को आरोपी के कब्जे से सकुशल किया बरामद

रिपोर्टर विशाल बागमार खरगोन
करही
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) अनुराग द्वारा नाबालिग बालक व बालिका की बरामदी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व थाना प्रभारियों को ऑपरेशन मुस्कान के तहत अधिक से अधिक नाबालिग बालक व बालिका को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था। उपरोक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जिला खरगोन एवं एसडीओपी अनुभाग बडवाह के मार्गदर्शन में निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन थाना प्रभारी करही के द्वारा थाना करही पर नाबालिग बालक व बालिका के बरामदी हेतु प्रयास जारी है । इसी तारतम्य में ग्राम माल्याखेडी निवासी के फरियादी ने दिनांक 18 फरवरी 24 को थाना करही पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिग लडकी उम्र 15 साल को संदेही आरोपी शुभम उर्फ शिवम पिता भीमा कनाडे जाति बलाई निवासी खेड़ीघाट बडवाह बहलाफुसलाकर भगाकर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना करही पर अपराध क्र 67/24 धारा 363 भादवि का दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया।
प्रकरण में घटना दिनाँक से संदेही आरोपीत शिवम अपहर्ता को लेकर काफी समय से फरार चल रहे था जिनकी लगातार तलाश की जा रही थी। संदेहियो से पूछताछ कर दिनांक 24 जुलाई.24 को संदेही आरोपीत शिवम के मो.न. की लोकेशन प्राप्त की गई जो कि कस्बा बैडिया जिला खरगोन की होना पाई गई जिस पर थाना से फोर्स को रवाना किया गया लोकेशन वाले स्थान पर जाकर तलाश कर अपह्रता को संदेही आरोपीत शिवम के क़ब्ज़े से अभिरक्षा में लेकर परिजनों के समक्ष दस्तयाब किया गया तथा आरोपीत शुभम उर्फ शिवम को गिरफ्तार किया। आरोपीत से घटना के संबंध में पूछताछ की गई जिसने बताया कि उसके भाई जीतेश पिता भीमा कनाडे उम्र 22 साल निवासी खेडीघाट ने उसकी मोटर सायकल से ग्राम माल्याखेडी आए थे जहां से अपहृता को अपने साथ लेकर चले गए और मोटर सायकल को भाई जीतेश अपने साथ ले गया। आरोपीत जीतेश को भी गिरफ़्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पल्सर 125 एनएस को उसके कब्जे से पंचानों के समक्ष जप्त किया। अपह्रता से पूछताछ कर कथन लेख किए गए है। कार्यवाही की जा रही है।
इस घटना में पुलिस ने दो आरोपितों को गिफ्तार किया है उसमे शुभम उर्फ शिवम पिता भीमा कनाडे जाति बलाई उम्र 20 साल निवासी खेड़ीघाट बडवाह तथा जीतेश पिता भीमा कनाडे जाति बलाई उम्र 22 साल निवासी खेडीघाट बडवाह है ।
उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी अर्चना रावत के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी करही निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन के नेतृत्व मे रघुनाथ तिरोले, रविन्द्र गुरु, रवि कुशवाह, अमित पाल, सायबर सेल आरक्षक अभिलाष डोंगरे, अभिषेक राणावत, मुकेश डोडवे, रामू भदौरिया, प्रेम खरे, पूजा शर्मा एवं मंजु मालवीय का विशेष योगदान रहा।