छूरा ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाला ग्राम पंचायत कोसमबूडा में इन दोनों पुल पे एक्सीडेंट का खतरा बना हुआ है,

रिपोर्टर,, दिलिप नेताम
गरियाबंद जिला के अंतर्गत आने वाला ग्राम ग्राम पंचायत कोसमबुडl के पुल जहां बोर्ड पर तेल नदी लिखा हुआ है यह जो पुल छुरा और अन्य पंचायत के ग्रामों को जोड़ा जाता है उस पुल से आप दाएं बाएं अगर जाओगे तो वहां से आप फिंगेश्वर रोड भी जा सकते हो और राजिम भी जा सकते हो यह पुल जो बनाया गया है सभी आसपास क्षेत्र को कवर करने के लिए यह कोसमबु ड़ा का पुल है जिसके दाएं में आप जाओगे तो चुरकी दादर जाने का रोड है और सीधा अगर आप जाते हो तो आपको दो रोड मिलेगी जहां पर पुलिस विभाग का नाका लगा हुआ है,, यह जो पुल है वह पूरे छुरा ब्लॉक को जोड़ता है सभी गांव को जोड़ता है,, यहां हरदम लोगों का आवागमन लगा रहता है अपनी अन्य दैनिक जरूरतों को पूर्णकरने के लिए चाहे पानी गिरे चाहे बाढ़ आए यही से ही इनको जाना आना रहता है,, अभी एक सप्ताह से जो बारिश हो रही है उसमें आवा गमन अवरुद्ध हो गया है,, इस नदी की पुल के ऊपर जो रेत दिख रहा है सड़क पर जो गढ्ढे हैं उस पर दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों का फंसना और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है,, लोक निर्माण विभाग,, और पी डब्ल्यू डी, इस आने वाले खतरो से अनभिज्ञ है जो की पुल पर जमा हुवा रेत से तेज आते हुवे वाहन उछल कर सीधे पुल पर ही गिरेगी और ना जाने कितने ही यात्रियों की जान जा सकती है यह तो कहां नहीं जा सकता परंतु वक्त आने से पहले अगर इसे सुधारा नहीं गया तो आने वाले समय में बहुत बड़ी हादसा हो सकता है पंचायत और ग्रामीण जनों के बोलने पर भी यह कार्य में सुधार नहीं हो रहा है इसलिए शासकीय विभागीय और सरकार से जनता अनुरोध करती है कि इस समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने की कोशिश करें,,