Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

चितरंगी पुलिस में किया अंधी हत्या का खुलासा,

संवाददाता,, राधेश्याम भारती।

ख़बर चितरंगी पुलिस को 17 जुलाई 2024 की रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बसाही निवासी गुड़िया उर्फ निशा का अधजला सब घर के अंदर पड़ा है, सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिंगरौली निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन थाना प्रभारी शेषमणि पटेल मय स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, एवं बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किए साथ ही एफएसएल टीम फिंगरप्रिंट एवं डॉग स्काड मौके पर बुलाया गया तो पाया गया कि महिला की हत्या कर उसे जला दिया गया है।

मृतिका के परिजनों ग्रामीण जनों एवं अन्य गोपनीय सूत्रों की जानकारी से पाया गया कि मृतिक विवाहित थी और उसके द्वारा अपने पति को छोड़कर एक 70 वर्षीय नूर मोहम्मद निवासी बसाही के साथ विवाह कर लगभग 6 वर्ष पूर्व से रह रही थी, जिससे उसका 4 वर्षीय पुत्र है जो अपने नाना नानी के साथ रहता है, महिला को उसके पति द्वारा वर्ष 2020 में 18 लाख का पक्का मकान एवं दो एकड़ जमीन खरीद कर दिया गया था, जिसमें मृतिका अक्सर अकेले रहती थी।

सूत्रों एवं परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार महिला के संपर्क में कई पुरुष मित्र थे इसी में से एक पुरुष मित्र कमलेश यादव उर्फ बोड्डा पिता बैजनाथ यादव उम्र 33 वर्ष निवासी बसाही थाना चितरंगी जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश द्वारा महिला के ऊपर शंका वस की यह कई अन्य पुरुष से बात करती है 16 जुलाई की रात्रि में उसके घर जाकर सहयोगी राम गरीब के साथ टांगी से मार कर हत्या कर दिया और सब को घर के अंदर ही जला दिया।

आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम

आरोपी कमलेश उर्फ बोड्डा ने बताया कि उसका गुड़िया उर्फ निशा से करीबन 14-15 साल से संबंध है, किंतु अब गुड़िया निशा उसे ढंग से बात नहीं करती थी किसी दूसरे से बात कर घर में बुलाने लगी थी जब भी वह उससे मिलने के लिए बोलता था तो टालमटोल कर देती थी।

यह बात उसने अपने बुआ के लड़के राम गरीब यादव जो झोंकों का रहने वाला है को बताया तो उसने बोला कि उसे मार दो तब वह दोनों गुड़िया और निशा के घर गए बार्ज में रखी तंगी उठा और गुड़िया निशा को मुंह पकड़ चारपाई में पटक दिया और टांगी से गुड़िया निशा के गले पर दो बार मारा जिस गुड़िया निशा की वहीं पर मौत हो गई फिर कमलेश उर्फ बोड्डा व रामगरीब गुड़िया निशा के शव के ऊपर कपड़ा रखकर आग लगा दिए गुड़िया का मोबाइल वह तंगी लेकर घर के बाहर से ताला लगाकर चाभी को बाहर फेंक कर भाग गए।

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त रक्त रंजित टांगी व गुड़िया निशा का मोबाइल फोन तथा घटना के समय आरोपी कमलेश उर्फ बोड्डा द्वारा पहने रक्त रंजित कपड़े जप्त किए गए एवं आरोपी को न्यायालय पेश किया गया मामले का दूसरा आरोपी राम गरीब यादव पिता जगपति यादव निवासी झोखो थाना चितरंगी अभी फरार है जिसकी पता तलाश जारी है।

*उक्त कार्यवाही में*–निरीक्षक शेषमणि पटेल थाना प्रभारी चितरंगी, निरीक्षक राकेश बस थाना प्रभारी बाहरी, उप नि.बी पी कोल,उनि. उमेश तिवारी, स उनि मनिष सेन, प्र आर. लक्ष्मीकांत मिश्रा, आर. नंदलाल यादव, आर. मुकेश पाण्डेय, आर. सुदर्शन चौहान, आर. सर्वदानंद राय, आर.आशीष पाल, आर. बीर सिंह, म.आर मांगी सोलंकी, सायबर सेल प्रभारी उनि कुशवाहा (थाना बहरी)की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

लाइव कैलेंडर

June 2025
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
error: Content is protected !!