ग्वालियर जिले में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की बड़ी कार्रवाई।

रिपोर्ट गजेंद्र सिंह यादव
आज दिनाँक 25-07-2024 को ग्वालियर कलेक्टर आदरणीय *श्रीमती रुचिका चौहान* के आदेशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त, जिला–ग्वालियर *श्री राकेश कुर्मी* के मार्गदर्शन प्रभारी नियंत्रण कक्ष सुनील भट्ट के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह तथा परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध मदिरा की सूचना पर अलीजाबाग, लक्ष्मी होटल के पीछे, शिन्दे की छावनी, जिला ग्वालियर में आबकारी बल द्वारा दबिश दी गई। जिसमें 24बोतल स्पिरिट , 72 बोतल बीयर बोतल, 144 केन बीयर बरामद हुई। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 50,000/ रु. है।
कार्यवाही में *मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण* पंजीबद्ध कर, आरोपी राजू उर्फ राजेंद्र राय को गिरफ्तार कर ,विवेचना में लिए गए।
उक्त कार्यवाही *आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी सुनील दत्त भट्ट के नेतृत्व में की गई, जिसमें आबकारी उपनिरीक्षक आमीन खां, शिवा रघुवंशी, सत्येंद्र सिंह मीणा , सुची जैन तथा मुख्य आरक्षको तथा आरक्षकों* का महत्वपूर्ण योगदान रहा। _अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।_