किरान्डुल एनएमडीसी मैनेजमेंट की तरफ से बाढ़ पीड़ितों को प्राथमिक 20,000 हजार रूपये राशि प्रदान की गई

रिपोर्ट /बिथिका सरकार
एनएमडीसी परियोजना की तरफ से कल बाढ़ पीड़ित सभी परिवारों को उनके तरफ से प्राथमिक सहायता प्रदान की गईं एनएमडीसी के डि.जि.यम पर्सनल माधव सर एसडीम विवेक चंद्र जी तहसीलदार जिले सोढ़ी जी और सारे पटवारी गण और एनएमडीसी के अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे, और अन्य जन प्रतिनिधि की उपस्थिति थी,आज सभी बाढ़ पीड़ित को 20,000 राशि की सहायता प्रदान की गई, यह प्राथमिक सहायता है अन्य सहायता उनकी स्थिति को देखकर आगे सभी को प्रदान की जाएगी, यह प्राथमिक सहायता प्रदान थी ताकि लोग अपनी जीविका को और दिनचर्या को चला सके, आज यह सहायता से लोगों को छोटी सी सहायता दी गईंआज सबको, और आज किरान्डुल इंटक के द्वारा भी राहत सामग्री प्रदान की गईं रासन और दिनचर्या के सभी सामान और कम्बल बाटी गईं उनके तरफ से सभी बाढ़ पीड़ितों को यह सहायता प्रदान की गई, उनका ये अति प्रशंसिये हैँ सभी लोग इस आपदा मे हर कोई लोगो की मद्दत कर रहे सभी अपने हिसाब से, लोग दिन रात लोगो की सेबा कर रहे हैँ आज सभी का मद्दत करने के लिए आगे आये है,।