आपदा पीड़ितों के देवदूत बने एनएमडीसी के वरिष्ठ सिविल प्रबंधक महेश संबेटा

रिपोर्ट = जे के मिश्र
दंतेवाड़ा – बैलाडीला क्षेत्र में रविवार को मूसलाधार बारिश से आई भीषण आपदा से उभार कर एवं प्रभावित परिवारों के जीवन की दिन चर्या को वापिस पटरी में लाने के लिए करीबन एक हफ्ते से एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के वरिष्ठ प्रबंधक सिविल महेश संबेटा एवं उनकी टीम आपदा पीड़ित परिवारों के लिए किसी देवदूत से कम की भूमिका में नज़र नहीं आ रही है ।उल्लेखनीय हैं कि रविवार को हुई भीषण अतिवृष्टि से किरंदुल नगर के कई वार्डो में निवासरत परिवारों के घरों में एनएमडीसी किरंदुल परियोजना की खदानों से निकलने वाला लोहचूर्ण घुस गया था । जिस कारण कई परिवारों की जिंदगी के रूटीन कार्य पटरी से उतर गए थे ।प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवारों को जहाँ एनएमडीसी ने जिला प्रशासन की सहमति एवं सहयोग से विगत दिनों 179 प्रभावित परिवारों को 20– 20 हजार की अंतरिम सहयोग राशि का वितरण किया तो वहीं दूसरी तरफ एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के सिविल विभाग में वरिष्ठ प्रबंधक महेश संबेटा की लगभग 150 लोगों की पूरी टीम प्रभावित परिवारों के घरों में घुसे लोह चूर्ण के मलवे को निकालने में भरी बरसात में जहाँ मानवीय मूल्यों को सर्वोपरि मानते हुए दिन रात जुटे हुए हैं तो वहीं रविवार को आई आपदा के बाद से किरंदुल नगर के एक मात्र रामाबूटी जलस्रोत के डेमेज होने से नगर के कई वार्डो में करीबन हफ्ते भर से बंद पानी की सप्लाई को भी दुरुस्त करने में एनएमडीसी की सिविल विभाग की टीम के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता ।तो वहीं दूसरी तरफ आपदा पीड़ितों के परिवार के घरों की भी पाइप लाइन को दुरुस्त करते हुए कामयाबी हासिल कर ली है ।जिस कारण आज आपदा पीड़ित परिवारों के अलावा पालिका के सभी प्रभावित घरों में भी पानी की आपूर्ति बहाल कर दी गईं है ।