राजगढ़ किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर सादा निशाना

संवादाता धर्मेन्द्र राजपूत
किसान कांग्रेस राजगढ़ के जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह राजपूत ने केंद्र सरकार पर निशान चाहते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया है वह हताशजनक है केवल कुर्सी बचाने का बजट है आज किसान मजदूर मध्यम वर्ग के लोग छोटे मजले व्यापारी युवा के भविष्य को देखते हुए बजट बिल्कुल भी फल है केंद्र की सरकार ने जो बजट पेश किया है वह बिल्कुल निराशाजनक है आज किस के ऊपर बिजली के बल की दोहरी मार पड़ रही है कीटनाशक दवा दवाई गोली बाजार की महंगाई को देखते हुए मजदूर किसान और मध्यम वर्ग के लोग काफी परेशान है सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए केंद्र की सरकार ने बजट पेश किया है श्री राजपूत ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो किस को डीएपी यूरिया का सही दाम पर 50 किलो दिया जाता था आज भाजपा की सरकार में 5 से 10 किलो खाद में वजन कम कर दिया है और 2 गुण दयमें वही खाद बाजार में मिल रहा है कोई हुआ बेरोजगार घूम रहा है जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो किसानों को ट्रैक्टर ट्राली से लेकर छोटे किसान को हल बकर पाल बनाने वाली बावड़ी पशुपालक को पशुपालन पर सब्सिडी आदि चीज दी जाती थी आज वह पूरी सब्सिडी बंद है गरीब किसानों को छोटे किसानों को कृषि विभाग के द्वारा मिनी किट फसल बोने के लिए चाहे सोयाबीन हो गेहूं और मसूर उड़द मक्का ज्वार आदि मिनी किट फ्री में वितरण किए जाते थे आज वह सारे बेनिफिट कृषि विभाग की मिली भगत से सरकार के लोगों की मिली भगत से गरीब किसानों के सारे मिनी के रोक दिए गए हैं तो किसान कांग्रेस राजगढ़ के जिला अध्यक्ष है आरोप लगाते हुए बजट को निराधार बताया केवल कुर्सी बचाने का बजट है आज हजारों किसान बिजली के बल के चक्कर में जेल जा रहे हैं जब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तो ₹100 में 100 मिनट बिजली मिलती थी आज बिजली में करंट काम है और बिजली के बिल में करंट सबसे ज्यादा हैहजारों भाजपा सरकार में सभी विभाग भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है तो मैं केंद्र सरकार के बजट का पुरजोर तरीके से विरोध करता हूं और यह बजट सिर्फ कुर्सी बचाने का बजट है ना तो युवाओं के हित में है ना किस के हित में है ना बेरोजगार के हित में है ना गरीब मजदूर के हित में है सिर्फ या बजट उद्योगपति के हित में है