विश्व आदिवासी दिवस आयोजन हेतु कंवर भवन कसडोल में विशेष बैठक 28 को आयोजित

रिपोर्ट प्रशान्त पटेल
अजजा शासकीय सेवक संघ ब्लाक ईकाई कसडोल एवं सर्व आदिवासी समाज ब्लाक ईकाई कसडोल के समस्त सदस्यों का दिनांक 28 जूलाई दिन रविवार समय 11 बजे स्थानण् कंवर समाज भवन कसडोल में आवश्यक बैठक आयोजित किया गया है जिसमें विश्व आदिवासी दिवस मनाने के संबंध में विशेष चर्चा होगी। बैठक में समस्त अजजा शासकीय सेवक संघ कसडोल एवं सर्व आदिवासी समाज कसडोल की सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। उक्त बैठक की जानकारी जय लाल पैकरा सचिव अजजा शाासकीय सेवक संघ ब्लाक ईकाई कसडोल व चन्दर सिंह पैकरा द्वारा जानकारी दिया गया है।