अपेक्स बैंक की ब्रांच खोलने की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कि स्वकृति बगीचा में
रिपोर्टर: अमित कुमार साहा
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बगीचा में एपेक्स बैंक खोलने की पहल की है, किसानो को बड़ी सौगात मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदान की गई बगीचा ब्लॉक में ताकि किसान भाईयों को अपने उपज के समर्थन मूल्य में राशि उन्हें मिल सके जिसके लिए किसानो को जशपुर और कुनकुरी तक जाना पड़ता था। श्री विष्णु देव साय किसानों के लिए हमेशा से अपने कदम आगे बढ़ाते हैं और मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए सबके दिलों पर राज करने लगे हैं, 31 सौ रुपया प्रति क्विंटल के दर पर धान की खरीदी की रकम किसानो के खाते में डाल दिया गया है। लगतार मुख्यमंत्री का जशपुर जिला का दौरा और इनाम के रूप में जनता के लिए कुछ न कुछ नया प्रदान करते आ रहे हैं जिससे प्रदेशवासियों में खुशी की लहर दिखने लगी है।