खरगोन कलेक्टर ने बड़वाह तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

रिपोर्ट प्रेम कुंडले
दबंग केसरी बड़वाह/कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने 25 जुलाई को तहसील कार्यालय बड़वाह का आकस्मिक निरीक्षण कर राजस्व महा अभियान-02 की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय बड़वाह का निरीक्षण भी किया और बड़वाह अनुभाग के पटवारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान बड़वाह एसडीएम श्री प्रताप कुमार अगास्या एवं तहसीलदार भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने तहसील कार्यालय बड़वाह के निरीक्षण के दौरान नामांकन, सीमांकन, बंटवारा एवं तहसीलदार न्यायालय में चल रहे प्रकरणों को देखा। इस दौरान उन्होंने दायरा पंजी और प्रचलित प्रकरणों का निरीक्षण किया और तहसीलदार न्यायालय के आदेश के बाद सीमांकन एवं बंटवारा के प्रकरणों में पटवारी द्वारा किये गए खसरा एवं नक्शा सुधार की स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर श्री शर्मा ने तहसीलदार के आदेश के बाद पटवारियों को खसरा एवं नक्शे का सुधार शीघ्रता से करने के निर्देश दिये। उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि तहसीलदार के आदेश के बाद भी समय सीमा में खसरा नक्शे का सुधार नहीं करने वाले पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये जायें।
कलेक्टर श्री शर्मा ने एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र के पटवारियों के काम पर कड़ी नजर रखें। हर दिन पटवारियों से जानकारी ले कि वे किस गांव में गये थे और उनके द्वारा क्या काम किया गया है। उन्होंने राजस्व महा अभियान के अंतर्गत पुराने लंबित प्रकरणों एवं नवीन दर्ज प्रकरणों का समय सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों के ई-केवाईसी व खसरा लिंकिंग का कार्य 31 अगस्त के पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिये और कहा कि ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग में पटवारी ग्राम रोजगार सहायक एवं ग्राम सचिव से सहयोग लें।
तहसील कार्यालय बड़वाह में किया पौधारोपण
कलेक्टर श्री शर्मा ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत 25 जुलाई को तहसील कार्यालय परिसर बड़वाह में पीपल का पौधा लगाया। इस दौरान एसडीएम श्री अगास्या, तहसीलदार एवं तहसील के स्टाफ द्वारा पौधे लगाये गये। कलेक्टर शर्मा ने लगाये गये सभी पौधों की देखभाल करने एवं पौधों के बड़ा होने तक सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिये।