नगर पंचायत पलेरा में मनाई गई पूर्व सपा सांसद स्वर्गीय फूलन देवी जी की पुण्यतिथि

रिपोर्टर मनीष कंथरिया
नगर पंचायत पलेरा में सपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी और रैकवार समाज के पदाधिकारी ने मिलकर मनाएं स्वर्गीय फूलन देवी जी की पुण्यतिथि। सर्वप्रथम स्वर्गीय फूलन देवी जी के चित्र पर तिलक लगाकर माल्यार्पण करके उनकी जीवनी के बारे में प्रकाश डाला। स्वर्गीय फूलन देवी जी की पूरी जिंदगी संघर्ष में गुजरी। सामाजिक न्याय के उत्थान के लिए अनेक लड़ाइयां लड़ी और कभी हार नहीं मानी। स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी ने स्वर्गीय फूलन देवी जी के संघर्ष को देखते हुए और उनकी समाज के कल्याण के लिए उनको देश की लोकसभा में भेजने का काम सपा ने किया । वीरांगना स्वर्गीय फूलन देवी जी ने समाज के उत्थान के लिए अनेक कार्य किया। पूरे देश और दुनिया में उन्हें आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव, रैकवार समाज के जिला अध्यक्ष अखिलेश रैकवार जी, रैकवार समाज के जिला उपाध्यक्ष भोले रैकवार जी, समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष महेश चढ़ार जी, समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष पवन यादव जी, समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष रामदास कुशवाह जी, नगर अध्यक्ष गौतम गुप्ता, अभय सेन जी, गौरव सेन, मोनू अहिरवार, नरेश ठाकुर, पीयूष यादव, सुमित, सत्यम सेन, मोहम्मद आजाद खान, मुस्तफा खान, पीढ़ी पाल जी आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।