तक्षशिला एकेडमी स्कूल महेश्वर के प्रबंधक के विरुद्ध पालकों का आक्रोश

रिपोर्ट सुरेश चक्रवर्ती
महेश्वर/ नगर के वार्ड क्रमांक 4 वल्लभ विहार कॉलोनी में संचालित तक्षशिला स्कूल को प्रबंधक द्वारा 23 जुलाई को बंद कर दिए जाने से छात्र-छात्राओ और पालकों ने भारी संख्या में पहुंचकर तक्षशिला स्कूल में एकत्रित हुए ओर नाराजगी जताई दूसरी तरफ बीआरसी ओपी गुप्ता ने पालकों से बात हुईं लेकिन उनके जवाब से कोई भी संतुष्ट नही हुए ओर स्कूल प्रबंधक आशीष जैन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे बाद में नगर के जय स्तंभ चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर स्कूल प्रबंधक आशीष जैन और सीमा जैन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे मुख्य चौराहे पर प्रदर्शन करने से दो पहिया और चार पहिया वाहन स्थगित हो गए जिससे आवागमन स्थगित हो गया जिससे पूरे सड़क पर चक्का जाम लग गया चक्का जाम होने से पुलिस विभाग ने इस मोर्चे को संभाला और और उनके निराकरण के लिए सबको थाने बुलाया, दूसरी तरफ छाया तो हमने बताया कि हमने एसडीएम और तहसीलदार साहब दोनों को आवेदन भी दिए लेकिन हमारी अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई अंत में बीआरसी ओपी गुप्ता द्वारा पुनः एक साल छात्र-छात्राओं को अध्यनरत की मंजूरी दी।