स्वदेशी स्वावलंबी उद्यमिता सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
शिक्षा प्राप्त कर नौकर नहीं मालिक बने – हरिओम वर्म
कालापीपल : सरस्वती विद्या मंदिर कालापीपल में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत स्वदेशी स्वावलंबी उद्यमिता सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक हरिओम वर्मा, अध्यक्षता प्राचार्य प्रवीण देशपांडे एवं विशेष अतिथि स्वदेशी जागरण मंच जिला कार्य प्रमुख प्रेमलता खंडेलवाल रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व भारत माता की पूजन अर्चन के साथ किया गया। कार्यक्रम की भूमिका विभाग संपर्क प्रमुख धन सिंह राजपूत ने प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक हरिओम वर्मा ने कहा कि हमें शिक्षा केवल नौकरी प्राप्त करने के लिए ही प्राप्त नहीं करना है, केवल नौकरी ही रोजगार नहीं है हम कुशल उद्यमी बनकर भी रोजगार मांगने वाले की बजाय नौकरी देने वाले बने । हम नौकर नहीं मालिक बने। कुशल उद्यमी बनकर भी हम लोगों को रोजगार उपलब्ध करवा सकते हैं।
नौकरी छोड़कर व्यवसाय अपनाने वाले विद्यालय के पूर्व छात्र चिंतन मानवत ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मैं नौकरी छोड़कर मैंने अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू किया और मैं अन्य लोगों को रोजगार उपलब्ध करवा पा रहा हूंँ ।यह मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात है। वही वाटर प्लांट चलाने वाले सचिन सोनी ने भी अपनी सफलता की कहानी बताते हुए कहा कि आज मैंने अपना व्यवसाय एक छोटे स्तर पर शुरू किया था जो कि आज विभिन्न जिलों में भी कालापीपल से वाटर सप्लाई का काम कर रहा हूँ।
वही कुशल उद्यमी गौरीशंकर प्रजापति ने अपनी सफलता की कहानी बताते हुए कहा कि मैं अपना व्यवसाय अखबार बेचकर शुरू किया था, इसके माध्यम से मैंने लोगों में अपनी पहचान बनाई और फिर मैंने कीटनाशक दवाई की दुकान प्रारंभ की जिसके माध्यम से मैं हजारों किसानों को कृषि से संबंधित जानकारी प्रदान कर रहा हूँ। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रवीण देशपांडे ने स्वदेशी एवं विदेशी वस्तुओं के बारे में जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर लोगों के लिए प्रेरणा बने सचिन सोनी, राजेश पाटीदार, विष्णु मेवाड़ा, गौरीशंकर प्रजापति, चांद सिंह मेवाडा, अमित शर्मा, दिलीप चंद्रवंशी, पूजा नेमा, श्रीमती नेहा मेवाड़ा, यशिका नेमा, चिंतन मनावत, कमल परमार, धनराज परमार, अशोक परमार व महेश परमार को कुशल उद्यमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही संस्कृति महोत्सव के तहत विभाग स्तरीय प्रतियोगिता में तबला वादन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सचिन शर्मा व शास्त्रीय गायन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विकास झावा को सम्मानित किया गया।
स्वावलंबी भारत व स्वदेशी अपनाने को लेकर संकल्प हरिओम हिंदुस्तानी द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य अनिल शर्मा ने किया एवं आभार स्वदेशी जागरण मंच के तहसील संयोजक रोहन परमार ने माना।
रिपोर्ट सचिन सोनी