ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुर्रम का हुआ स्वर्गवास

रिपोर्ट देवेंद्र पटेल
सिरोंज।ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओसाफ शाह मीरी खुर्रम का भोपाल मे इंतेक़ाल हो गया वह काफी लंबे समय से ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे उनके द्वारा समाज सेवा के हित में बहुत कार्य किए गए भोपाली ही नहीं जगह-जगह मुस्लिम त्यौहार कमेटी के द्वारा होने वाले कार्यों से आमजन और प्रशासन अच्छी तरह वाक़िफ़ है श्री खुर्रम काफी समय से बीमार चल रहे थे खुर्रम के इंतकाल की खबर से पूरा प्रदेश शोक में डूब गया ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ वसीम ने बताया कि खुर्रम साहब काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे आज उन्होंने जुम्मे के दिन अंतिम सांस ली और आज रात को ही शुक्रवार की रात में में जनाजे की नमाज अदा की जाएगी उनके जानते की नमाज के लिए भोपाल एवं आसपास के जिलों से काफी संख्या में लोग इकट्ठे हुए सिरोंज में भी जैसे ही खुर्रम साहब के इंतेक़ाल की खबर लगी माहौल गम जदा हो गया ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ वसीम, उपाध्यक्ष शब्बू गौरी ने ओसाफ शाह मेरी खुर्रम के इंतकाल पर गहरा शोक वियाकत किया है अल्लाहपाक खुर्रम साहब को जन्नतुल फिरदोस मे आला मुक़ाम दे घर वालों को सब्र दे