पाली सांसद मदन जी राठौर क़ो प्रदेश अध्य्क्ष बनाये जाने पर तेलिक साहू समाज ने आतिश बाजी कर बाटी मिठाई

रिपोर्टर – संजय कुमार
भारतीय जनता पार्टी के हाई कमान द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन लाल जी राठौर को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया ,जिस खुशी में आज चित्तोड़गढ़ जिला अध्यक्ष अजय बनवार महिला जिला अध्य्क्ष सुमित्रा जी साहू , नगर अध्य्क्ष भारती जी राठौर देवकी जी साहू पार्वती जी राजोरा शिवानीजी खामोरा के नेतृत्व में कलेक्ट्री चौराहे पर तेली समाज के सैकड़ो समाज बंधुओं ने आतिशबाजी कर खुशी मनाई ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी का,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी जी नड्डा का,गृहमंत्री श्री अमित जी शाह का,मुख्य मंत्री श्री भजन लाल जी शर्मा का आभार जताया।
नगर अध्यक्ष भगवती लाल जी पंडिहार ने बताया कि
राठौर साब को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत करने से पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है और बताया कि भारतीय जनता पार्टी ही देश की ऐसी पार्टी है जिसमे छोटे से छोटे कार्यकर्ता को मुख्य मंत्री बनाया जा सकता है,ओर हाई कमान का आभार जताया।
इस खुशी के मोके पर उपस्थित राजमलजी डगवार,राजेंद्र कुमारजी राजोरा बिर्जेश जी राठौर सीताराम जी साहू दीपक राजोरा नटवर जी जरवाल जितमल जी अजमेरा गोपाल जी असतोलिया अनिल जी खामोरा राहुल जी साहू ने एक दूसरे क़ो मिठाई खिला कर मु मीठा कराया