सांगरिया विद्यालय में कारगिल विजय दिवस मनाया गया

संवाददाता-मोहन लाल
निंबाहेड़ा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पंचायत समिति निंबाहेड़ा की पंचायत बडो़ली माधौसिंह के गांव सांगरिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्थानीय संस्था प्रधान रोशनलाल ने कारगिल विजय दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये साथ ही श्रीमती श्यामला सिस्टर ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीदों को याद कर नमन किया साथ ही श्रीमती बिटलू जैन, राजुराम बैरवा, गरिमा धाकड़ ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के शिक्षक एवं अतिथि के रूप में श्रीमती श्यामला सिस्टर एएनएम बडोली माधोसिंह, आशा सहयोगी मुन्ना डांगी, राजेंद्र जावदा अतिथी के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया।