देवेंद्रनगर पुलिस ने गुमशुदा महिला को गुंडगांव हरियाणा से किया दस्तयाब

दिनांक 27.7.2023 को फरियादी वीरेंद्र कुमार बर्मन पिता रामचरण बर्मन उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्रमांक 12 पशु चिकित्सालय के सामने देवेंद्रनगर का रिपोर्ट किया कि दिनांक 25.7.23 को उसकी पत्नी श्रीमती गीता बर्मन लड़के जयदेव बर्मन उम्र 7 वर्ष को साथ में लेकर घर से बिना बताए कहीं चली गई है जिसका कहीं पता नहीं चल रहा है रिपोर्ट पर थाना देवेंद्रनगर में गुम इंसान क्रमांक 39/23 पंजीबद्ध किया गया
पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस थोटा द्वारा गुमशुदा की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन ,अति.पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमति आरती सिंह व एसडीओपी पन्ना श्री एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी देवेंद्रनगर उप निरीक्षक रतिराम प्रजापति के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा मामले में गुमशुदा की तलाश पता रसी हेतु की गई साइबर सेल पन्ना के सहयोग से गुमशुदा को गुड़गांव हरियाणा से दिनांक 24.09.23 को दस्तयाब कर देवेंद्रनगर लाया गया एवं परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
*सराहनीय योगदान* – उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निरी. रतिराम प्रजापति , साइबर सेल टीम पन्ना एवं थाना टीम से प्र. आर.आईमत सेन प्रधान आरक्षक शैलेंद्र बहादुर सिंह महिला आर. सुप्रिया त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा है।
- रिपोर्टर=सुधीर अग्रवाल