भिक्षावर्ती रोकथाम अभियान के तहत पोस्टर लगाकर किया जागरूक ।

पत्रकार -विष्णु प्रसाद
भवानीमंडी नट समाज विकास समिती के सभी सदस्य व पदाधिकारियों ने मिलकर भिक्षावर्ती रोकथाम अभियान चलाया। जिसमे गाँव गाँव जाकर विज्ञापन के माध्यम से नट समाज के लोगों को भीख नहीं देने की अपील की गई। हर गाँव मे भीक्षा वृत्ति रोकथाम के पोस्टर भी लगाए गए जिला अध्यक्ष रवि कुमार ने कहा की हमने भीक्षा वर्ती को रोकने के लिये झालावाड़ कलेक्टर व भवानी मंडी थाना ,रायपुर थाना,को भी परिवाद,दे दिया गया हे। जो की इस अभियान मे हमारा साथ दे झालावाड़ जिले में नट समाज के जितने भी गाँव आते हे हम उन सब को भीख नही मांगने की शपथ दिलायेगे, जिसमे कुछ गाँव के लोगो को शपथ दिलाई गई हे मांडवी रायपुर,मीश्रोली,अरनिया,आकीया,पी ताखेडी,करमाखेडी,सुनारी। और बताया कि भीख मांगने की परंपरा वर्षों से चली आ रही हे जिस को कुछ लोग अभी भी छोड़ना नही चाह रहे हे। इस लिए हमने भिक्षावर्ती रोकथाम अभियान चलाया व सभी समाज के लोगो को भीख नही देने की अपील की। इस अभियान पर उपाध्यक्ष सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष अशोक, सचिव सुरेश कार्यकारिणी सदस्य,प्रीतम मांडवी ,अरुन,मांडवी,आकाशअरनिया,अनिल मिश्रोली,अशोक भवानी मंडी,गोविंद अरनिया,मंगल मिश्रोली,राजूलाल मिश्रोली महेश अरनिया ,जीवन अरनिया,खुशराज पावखेडी,संजय मांडवी,अर्जुन मांडवी, राधेश्याम पिता खेड़ी कमल पिता खेड़ी, ईश्वर पिताखेडी अरुण झालावाड़ ईश्वर आकीया रवि बाबु मांडवी,शिवा अरनिया आदि उपस्थित रहे।