2 एम पी आर एन्ड वी एन सी सी महू के कैडेट्स ने शहीदों को किया नमन

रिपोटर- लोधी आशीष वर्मा
2 एम पी आर एण्ड वी स्क्वाड्रन एन सी सी महू के कमान अधिकारी कर्नल मनीष भटनागर के निर्देश पर विक्रांत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की एन सी सी इकाई के द्वारा कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये और “एक पौधा वीर शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसके तहत शहीदों के नाम पौधा रोपण किया गया जिसमें मुख्य रूप से कॉलेज के एमडी नितिन सिंह तोमर सर, ट्रेजरार गरिमा सिंह तोमर मेम एव एएमडी डॉ. संदीप शुक्ला सर, प्रिंसिपल जितेंद्र सिंह डोडिया, असिस्टेंट प्रोफेसर नेहा खत्री, एन सी सी अधिकारी आशीष वर्मा और पूर्व ओ.सूबेदार राजकुमार शर्मा ओर एन सी सी कैडेट्स उपस्थित थे।