करंट लगने से गाय की मौत मोहल्ले में दहशत

रिपोर्टर सुरेश सिंह प्रतिहार
बड़ोद नगर के कायस्थ मोहल्ले में आए दिन लाइट के खम्बे में करंट आता रहता है चार दिन पहले भी एक खम्बे में करंट की वजह से एक गौ माता की जान चली गई और कल रात को भी कायस्थ मोहल्ले मै माताजी मंदिर के पास लगे बिजली के खम्बे से करंट फैलने से एक गौ माता की फिर जान चली गई आए दिन इन खम्बे में करंट की समस्या रहती है खम्बा माताजी मंदिर के पास होने के कारण मंदिर में दर्शन करने के लिए सुबह-शाम बच्चे बुजुर्ग महिलाए आती रहती है और खम्बा भी मेंन रोड पर है रोड हमेशा चालू रहता है बच्चे महिलाएं भी घूमती रहती है कभी भी यह बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है एमपीबि के कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया की यह स्टेट लाइट लगाने वाले की गलती है थोड़ा सा पानी गिरा नहीं की ऐसी समस्या चालू हो जाती है वार्ड वासियों का कहना है की जल्दी से इस परेशानी को दूर की जाए अन्यथा आगे से कोई भी घटना होती है तो उसके जवाबदारी नगर परिषद की होगी
यह जानकारी संजय जैन के द्वारा मिली