शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रातातलाई में समाज प्रगति के सहयोग से किया गया कॉपियों का वितरण।

रिपोर्ट लोकेश सिंग राजपुत
बागली। नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में समाज प्रगति के सहयोग एवं संस्था पुंजापुरा की दिदियो की तरफ से छात्र-छात्राओं को 250 कापीओ का सेट वितरित किया गया। ताकि छात्र-छात्राएं निरंतर प्रगति के मार्ग पर बढ़ते जाएं और अपनी शैक्षिक योग्यता बढ़ते जाएं।
इस अवसर पर ग्राम रातातलाई से मनोहर पटेल,जामसिंह सोलंकी,रघुनाथ सिंह तंवर ने समाज प्रगति संस्था का धन्यवाद दिया।साथ ही इस अवसर पर संस्था की ओर से मोनू परमार,धर्मेंद्र राजावत,कीर्ति शर्मा,चैनसिंह जमरा,प्रमोद मोगरे,देवेश पवार,नितिन पटेल, नरसिंह चौहान,धीरेंद्र चौहान, सोना जामले,शरण काग, कालीबाई भार्गव,नानूराम जामले उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन कुंवर सिंह अजंते ने किया तथा आभार प्राचार्य दिनेश धान्वे ने माना।