कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा युवा मोर्चा ने निकाला मशाल जुलूस

रिपोर्टर कपिल मालवीय
मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को मैं नमन करता हूं : पाटीदार
सीहोर । भाजपा युवा मोर्चा सीहोर द्वारा 25 जुलाई गुरुवार को स्थानीय लीसा टॉकीज चौराहे से कोतवाली चौराहे तक कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में विशाल मशाल जुलूस निकाला गया। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार ने कारगिल दिवस के मौके पर बलिदानियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत की सेना विश्व की सबसे सशक्त सेनाओं में से एक है. आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सशक्त बना है. सेना को मजबूती मिली है. कुछ लोग भारत को कमजोर करना चाहते हैं. एक समय था जब भारत विश्व के मंचों पर अपनी बात नहीं रख पाता था लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है. विषम परिस्थितियों में सीमा पर मुस्तैदी के साथ मोर्चा संभालने वाले हमारे शूरवीरों की बहादुरी और अदम्य साहस अतुलनीय है। मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले ऐसे वीरों को मैं नमन करता हूं। मशाल जुलूस में मुख्य रूप से विधायक सुदेश राय, भाजपा कार्य समिति सदस्य नरेश मेवाड़ा,वरिष्ठ भाजपा नेता सन्नी महाजन,भाजपा नगर अध्यक्ष सुदीप प्रजापति, युवा मोर्चा जिला महामंत्री महेंद्र ठाकुर अमित मीणा, जिला उपाध्यक्ष प्रणय शर्मा, मनोज मेवाडा ,विशाल जाट,जिला मंत्री आकाश वर्मा, विजय यादव, सत्यम राठौर युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष सुनील राय, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष हरीश चौधरी, नगर महामंत्री नट्टू राठौर, समीर सेन आदि शामिल थे.