रतलाम नीमच शाजापुर मंदसौर जिले के मुख्य नगर परिषद अधिकारी एवं इंजीनियर पिपलिया मंडी में लेंगे प्रशिक्षण
रिपोर्टर श्याम लाल चंद्रवंशी
पिपलिया मंडी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रवीण सेन द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भारत सरकार के अनुमोदन के अनुसार नगरीय प्रशासन एवं विकास वि भाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल द्वारा रवछ भारत मिशन अंतर्गत दो दिवस क्षमतावान कार्यशाला का आयोजन का दायित्व नगर परिषद पिपलिया मंडी को दिया जिसमें शाजापुर रतलाम नीमच जिले की सभी नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं रवछ भारत मिशन के नोडल अधिकारी 26 एवं 27 जुलाई 2024 को पिपलिया मंडी में उपस्थित रहकर कार्यशाला में रवछ भारत मिशन के संबंध में अपोक्षमताधन करेंगे साथ ही 27 जुलाई शनिवार को नगर परिषद के टेचिगं ग्राउंड पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ पर्यावरण एवं ट्रेचिंग ग्राउंड का अवलोकन करेंगे उक्त कार्यवाम में भोपाल एवं मंदसौर से वरिष्ठ पदाधिकारी भी करेंगे जिसके अनुसार वह अपने अपने निकाम में भी शासन के निर्देश शानुसार अपने टीचिंग ग्राउंड को भी जीरो वेरट की और अग्रसर अपने का प्रयास करेंगे पिपलिया मंडी का सौभाग्य है कि शासन ने नगर परिषद पिपलिया मंडी का चयन किया इस संबंध में आज को नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया उपाध्यक्ष भारत सिंह सोनगरा पार्षद कमल गुर्जर श्रवण चौहान श्रीमती संतोष गोवर्धननाथ योगी श्रीमती चेतन मुकेश पोरवाल