नवीन सत्र मे प्रवेश ले रहे विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय इकाई द्वार प्रवेश सहायता शिविर लगाया गया

रिपोर्ट-दिपेंद्र सिंह चौहान
प्रतापगढ़ – जिले के सबसे बड़े पीजी कॉलेज मे जिले के विभिन्न क्षेत्रों से विद्यार्थी प्रवेश लेने हेतु आ रहे है। महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष राहुल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की नवीन प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की सहायता के लिए अभाविप महाविद्यालय इकाई द्वारा सहायता शिविर लगा कर प्रवेश सबंधित सहायता दी जा रही हैं!
इस दौरान जिला सयोजक विशाल डांगी नगर सह मंत्री अमन पालीवाल, इकाई सह सचिव दीपशिखा कुमावत,विजय दमामि, रवि मीणा, अंकित साहू, ध्रुव सुधार,राहुल जैन, राहुल लबाना , दुर्गेश लबाना ,
विनोद सोलंकी, दीपिका कुमावत , लक्ष्मी बलाई आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे