विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल ने कत्ल खाने जा रहे गौ वंश को बचाया

रिपोर्टर,, धीरज सिंह चंदेल
विश्व हिंदू परिषद् प्रखंड मंत्री गणेश प्रजापति के द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कत्ल खाने जा रहे गौ वंश को कड़ी मशक्कत से तेज रफ्तार से जा रही गाड़ी को रोककर बचाया गया
सूचना मिलने पर तहसील कार्यालय के पास MP48G1370 (मिनी ट्रक) छोटा हाथी तेज रफ्तार से जा रही थी जिसे रोकने का प्रयास किया गया व बमुश्किल रोकने में सफलता प्राप्त की गई जिसमे क्रूरता पूर्वक गौ वंश को रखा पाया गया जिसकी सूचना सौसर थाने में दी गई पुलिस के द्वारा जब्त कर आगे की कार्यवाही कर गौ शाला में गौ वंश को पहोचया गया
उपस्थित अधिकारी और कार्यकताओं में विहिप अध्यक्ष सुभाष गाड़ेकर,मनोज पाल,अनिल शेंडे,ऋषि गायकवाड,राहुल मकड़े,अभिषेक खंडाइत,निखिल गोलाइट,रेशू खंडाईत,अश्विन राउत,सचिन ढेपे,नानेश्वर,विष्णु,सूरज,नितेश,रूपेश,ऋषिकेश,अभिषेक आदि कार्यकता उपस्थित थे