बज्मे नूरी टीम के द्वारा चाँदामेंटा में 11 रोजा मनाया जा रहा जश्न ए आमद ए मुस्तफा

दबंग केसरी *परासिया* :-12 रबी-उल- अव्वल, जश्ने ईद मिलादुन्नबी, आमदे रसूल के मौके पर क्षेत्र मे जगह- जगह खुशियां मनाई जा रही है एवं पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की यौमे विलादत का जश्न मनाने के लिए मुस्लिम समुदाय में खुशी का माहौल है इस दौरान घरों मे चरागा एवं घर के ऊपर सीरीज लगाकर जगमग रोशनी करने के साथ ही साथ झंडे लगाए जा रहे हैं साथ ही साथ प्रोग्रामिया कमेटी के द्वारा मुख्य सड़क मार्ग को जगमग रोशनी व झंडे लगाकर सजाया जा रहा है कहीं पर दरूद खानी कहीं पर कुरान खानी तो कहीं पर मिलाद ए मुस्तफा की महफिल सजाई जा रही है इसी क्रम में बज्मे नूरी टीम कि तरफ से चांदामेटा मदीना मस्जिद के पास अहफाज भाई (गुड्डा) के मकान के बाड़े में 11 रोजा लगातार(प्रतिदिन) रात 9:00 बजे से सीरते मुस्तफा बयान किया जा रहा है इस दौरान बज्मे नूरी मध्य प्रदेश सरपरस्ते आला खलीफा ए हुजूर शैखुल इस्लाम हजरत अल्लामा मौलाना महमूद रजा अशरफी साहब और मौलाना अब्दुस्समी साहब के द्वारा प्यारे मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम की सीरत बयान की जा रही है। ईद मिलादुन्नबी का चांद निकलते ही शुरू हुए इस प्रोग्राम में प्रत्येक दिन अलग-अलग उन्वान(मौजू)पर जैसे मिलादुन्नबी की फजीलत,आमदे मुस्तफा, नबी की मक्की जिंदगी, नबी की मदनी जिंदगी, अखलाके मुस्तफा एवं मिलादुन्नबी कैसे मनाएं, इसी तरह सीरते मुस्तफा बयान की जा रही है। इस प्रोग्राम के बाद हाजिर रहने वाले लोगों से सवाल पूछा जाता है एवं उसका जवाब देने वाले को इनाम से भी नवाजा जाएगा इस प्रोग्राम के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
रिपोर्टर – अर्जुन मर्रापे