बारिश के दिनों में टापू बन जाता हैं हथवारी गांव

संवाददाता रामस्वरूप गुर्जर
श्योपुर -आज की राजनीति केवल वोट बैंक बनके रह गई हैं अब राजनेताओं को ना अधिकारियों को जनता की सुविधा की कोई परवाह नहीं है आम जन कितनी असुविधाओं से गुजर रहा है इस और कोई भी राजनेता या संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान नहीं है हम आपको बता दें कि श्योपुर जिले की ग्राम पंचायत प्रेमपुरा के अंतर्गत आता है गांव हथवारी ये गांव बरसात के दिनों में टापू बन जाता हैं चारों और से पानी घेर लेता है। हथवारी पीपल्दा के बीच में एक छोटा सा रपटा रेतली नदी पर बना हुआ है जो जरासी बारिश के पानी से डूब जाता हैं। उसके डूबते ही गांव टापू बन जाता हैं। एक तरफ से अहेली नदी का कहर दूसरी तरफ रेतली नदी कहर इसको देखकर गांव वालों के रोम कांप उठते हैं। समस्या तब सबसे अधिक विकट रूप धारण कर लेती हैं जब गांव का कोई व्यक्ति या गर्भवती महिला अपने उपचार हेतु किसी अस्पताल तक पहुंचना चाहें और रास्ते की बंधिस्त के कारण जा न पाएं तब उस व्यक्ति या उसके परिजन को अपनी पीड़ा के कारण किस दौर से गुजरना पड़ता है इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता हैं। क्योंकि इससे संबंधित एक कहावत भी है कि जिसपर बितती हैं वही जानता है।