जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय उमेश पाण्डवा ने जावरा में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

संवादाता मोहम्मद शरीफ कुरैशी
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 05.06.2024 से 15.08.2024 तक प्रदेश व्यापी वृहद वृक्षारोपण विशेष अभियान, पंच-ज अभियान एवं पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से माननीय श्री उमेश पाण्डव जी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम एवं माननीय श्री सजय कुमार जैन, जिला न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम एवं श्रीमती उषा तिवारी, जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति जावरा की उपस्थिति में आज दिनांक 27.07.2024 को शासकीय भगत सिंह महाविद्यालय, जावरा में वृक्षरोपण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में माननीय श्री उमेश पाण्डव जी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम द्वारा पौधारोपण किया गया। वृक्षारोपण अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में ग्लोबल वर्मिग की समस्या उत्पन्न हो रही है, पर्यावरण के बचाव पौधरोपण करके उसको सरक्षित करने का संकल्प लेना चाहिए, जिससे हम आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा वातावरण व भविष्य प्रदान कर सकें। वृहद वृक्षारोपण विशेष अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम के माध्यम से समस्त जिले में 10,000 वृक्षारोपण विद्यालय, आंगनवाडी, छात्रावास, शासकीय कार्यालय, न्यायालय परिसर में समस्त न्यायाधीशगण एवं अधिकारीगण द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है। उक्त शिविर में प्रथम जिला न्यायाधीश जावरा जंगबहादुरसिंह राजपूत, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड श्री अरविन्द कुमार बरला, श्री एन.एस. ताहेड, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड श्रीमती हर्षिता पिपरेवार, श्रीमती ऋचा द्विवेदी भुजंग, श्री अंकित भुजंग, श्री दीपक कनेरिया, सुश्री नेहा सिंह परिहार, सुश्री पलक सिंघई, सुश्री रिया सिह, अभिभाषक संघ जावरा उपाध्यक्ष श्री जयंत व्यास, सचिव श्री भारत सैनी, श्री राहुल पहाडिया, जनपद पंचायत सी.ई.ओ. श्री बलवंत नलवया, तहसीलदार श्री सदीप. सी.एस.पी. श्री दुर्गेश आर्मी, एस.डी.ओ.पी. शक्तिसिंह चौहान, रेंजर श्री कमलसिंह देवडा, श्री विष्णु पाटीदार, नगर पालिका सी.एम.ओ. दुर्गा बामनिया, महाविद्यालय स्टॉफ श्रीमती विद्या तिवारी सहित अभिभाषकगण, न्यायालय कर्मचारीगण सहित तहसील विधिक सेवा समिति, जावरा जिला रतलाम का स्टॉफ उपस्थित रहा।