पुराना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी लालबाग में स्वच्छ भारत मिशन नगर निगम और हाउसिंग बोर्ड की खुली पोल

रिपोर्ट ओम साहू
जगदलपुर, 28 जुलाई 2024: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, चंद्रशेखर आज़ाद वॉर्ड क्रमांक 41 में सफाई व्यवस्था की कमी और अव्यवस्थाओं ने स्थानीय निवासियों का जीवन दूभर कर दिया है। इलाके में गंदगी का अंबार, जंगल और झाड़ियों के उगने से गाड़ियों का आना-जाना मुश्किल हो गया है, जबकि जर्जर होती इमारतें और फ्लोरिंग की कमी से समस्याएं और बढ़ गई हैं।
निवासी परिवारों ने बताया, “सफाई कर्मी यहाँ कई महीनो से नहीं आए हैं। हम कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। कॉलोनी में फैली गंदगी से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है और सड़कों पर उग आई झाड़ियाँ गाड़ियों की आवाजाही में बाधा डाल रही हैं।”
स्थानीय निवासियों ने बताया, “कॉलोनी की बिल्डिंग जर्जर हो रही है और टॉयलेट टैंक की सफाई नहीं हो रही। मल नालियों में बहने के कारण बदबू और गंदगी फैल रही है। बिल्डिंग के आसपास फ्लोरिंग भी नहीं हुई है, जिससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है।”
इसके अलावा, पाइपलाइन से साफ पानी बेवजह बहने की समस्या भी गंभीर है। सुबह शाम समय पर टैंक भरने बाद भी नल बंद नहीं करते हैं, जिससे रोजाना हजारों लीटर साफ पानी नालियों में बह जा रहा है।
भारत सरकार की स्वच्छ भारत मिशन और “जल है तो कल है” जैसी योजनाओं की विफलता यहाँ स्पष्ट दिखाई दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ भारत मिशन की गारंटी और जल संरक्षण की अपील यहाँ पर पूरी तरह से फेल हो गई है।
स्थानीय निवासियों का सवाल है कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है और प्रशासन कब जागेगा? निवासियों की समस्याओं को कौन सुनेगा? नगर निगम के अधिकारियों से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि, “हम इस समस्या पर ध्यान देंगे और जल्द ही आवश्यक कदम उठाएंगे।” वहीं, पार्षद नीलम यादव ने भी आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने और निर्माण कार्य में सुधार के लिए कदम उठाएंगे। पर पिछले 6 माह से अधिक समय हो गया कुछ नही कर रहे है
स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इन समस्याओं का जल्द समाधान होगा और वे एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण में रह सकेंगे।