वन विभाग द्वारा आरा मील मालिक को जारी की गई नोटिस

रिपोर्ट: कृष्णा कुमार
सूरजपुर/27 जुलाई 2024/ रामगोपाल जायसवाल का भैयाथान रोड सूरजपुर में स्थित आरा मील का जांच वनमण्डलाधिकारी वनमण्डल सूरजपुर के निर्देशानुसार किया गया। वनमण्डलाधिकारी सूरजपुर के निर्देशन पर उपवनमण्डलाधिकारी सूरजपुर के द्वारा जाँच दल गठित किया गया, जिसमे वनपरिक्षेत्राधिकारी सूरजपुर एवं उनके अधिनस्थ स्टॉफ तथा उड़नदस्ता दल वनमण्डल सूरजपुर प्रभारी एवं उनके स्टाफ उपस्थित रहे।
उपवनमण्डलाधिकारी सूरजपुर की उपस्थिति में रामगोपाल जायसवाल के द्वारा संचालित आरामिल का जांच गठित टीम के द्वारा किया गया। जांच के दौरान आरा मील के मालिक के द्वारा आरा मील परिसर में भण्डारित वनोपज (काष्ट) का मौके पर जांच दल के समक्ष वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया और न ही वर्ष 2021 के बाद का आरा मील संचालन का लाईसेंस दिखाया गया। जिसके कारण आज आरा मील मालिक को नोटिस देते हुए आरा मील को अस्थायी रूप से सील किया गया है एवं आरा मिल मालिक को 07 दिवस के अन्दर उपवनमण्डल कार्यालय सूरजपुर में वैध दस्तावेज प्रस्तुत कर जांच कराने हेतु समय दिया गया ।