बोरखेड़ी पंचायत में गौ माताओ कि 4 बीघा जमीन बेचने का मामला आया सामने

पत्रकार रामस्वरूप वर्मा
राजगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाली बोरखेड़ी ग्राम पंचायत का बहुत बड़ा मामला सामने निकल कर आया है जो चौका देने वाला है हम आपको मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि ग्राम पंचायत बोरखेड़ी में सरकार कि और से गौ माता की सुविधा के लिए उपलब्ध करवाई गई 4 बीघा जमीन को बेचकर अब लोगों ने उस जगह पर भवन निर्माण का कार्य चालू कर दिया है जिससे कुछ बुजुर्ग ग्रामीण जनों में काफी आक्रोश देखने को मिला है अब बे सहारा पशु आए दिन रोड़ पर बैठने के लिए है मजबूर और रोड़ पर बैठने के दौरान आए दिन गौ माताऔ के साथ होते रहते हैं हादसे एवं वहीं गौ सेवाओं की जीमन बेचने पर भी नहीं की गई गौ माताओ के लिए कोई सुविधा और जो गौ सेवाओं की जमीन बेचकर भवन बनाये जा रहें हैं उसमें भी खुलेआम जमकर किया जा रहा है भ्रष्टाचारी से कार्य तथा वहीं दुकानों के लिए बनाए गए भवन जिसमें 2 इंच छत दिया गया है और कही ना कही तो छत अभी से झुलने लग गई है जिससे आने वाले दिनों में कभी भी छतिग्रस्त होता सकता है भवन
किंतु इतने बड़े मामले में किसी भी प्रशानिक अधिकारी द्वारा नहीं दिया गया कोई ध्यान