जावद जलझूलनी एकादशी पर अखाड़ों के साथ निकले बेवाण
जावद। जलझूलनी एकादशी डोल ग्यारस का पर्व जावद में कई वर्षों से भव्यता के साथ मनाया जाता है । सोमवार को भी नगर में पांच अखाड़े श्री महावीर व्यायामशाला उस्ताद श्री भरत बोहरा अध्यक्ष श्री श्याम काबरा श्री वीर बजरंग व्यायमशाला उस्ताद श्री कमल ग्वाला अध्यक्ष श्री नीलेश अग्रवाल श्री गुरुद्वारा बजरंग शाला उस्ताद श्री शांतिलाल बग्गड़ अध्यक्ष श्री महेश सोनी श्री पंचमुखी बजरंग व्यायामशाला उस्ताद श्री घीसालाल भेरावत अध्यक्ष श्री निरंजन गोयल मनसापूर्ण बजरंग व्यायामशाला उस्ताद श्री मोहनलाल प्रजापत अध्यक्ष श्री नारायण सोमानी के नेतृत्व में अपनी अपनी जगह से अखाड़े निकले अखाड़े के साथ बड़े ही ठाट बाट से भगवान बेवाण पर विराजमान होकर मंदिर पुजारी के साथ नगर में निकले जगह-जगह धर्म प्रेमी जनता ने बेवाण में विराजे भगवान को श्रीफल, केले ,मिठाई चढ़कर दर्शन लाभ लिया। सभी अखाड़ों ने चौराहे- चौराहे पर करतब दिखाए। किंतु श्री पंचमुखी बजरंग व्ययायामशाला की बालिकाओं ने अपने हैरत अंगरेज करतब दिखाकर जनता को अचंभित कर दिया। चल समारोह अखाड़ों के साथ कसेरा बाजार पहुंचा यहां पर विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठन द्वारा स्वागत मंच बनाए गए थे । हिंदू छात्र सेना, नगर परिषद अध्यक्ष सोहन माली, उपाध्यक्ष सूचीत सोनी भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन गोखरू पार्षद विमल नरवाड़िया पार्षद प्रतिनिधि सत्यनारायण शर्मा ,अरविंद शर्मा भारत विकास प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा अध्यक्ष मधुसूदन मुछाल ,अनिल काबरा, राजेश गोयल कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत काठेड कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सतीश नागला जिला महामंत्री शौकीन धाकड़ (नेता) कांग्रेस नेता व धाकड़ युवा संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष समंदर पटेल कैलाश गुप्ता ,शांतिलाल झाड़ोंतिया, महेश धाकड़ भूपेंद्र शर्मा , फत्तू धाकड़ कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर काग्रेस नगर अध्यक्ष अरविंद बग्गड़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष शैलेश सोनी पार्षद दिनेश धनगर, हनी तोतला, राजेश चांडक, सुधीर सेन भाजपा नेता व जनपद सदस्य पुरण अहीर सहित सभी अखाड़ों के उस्ताद, खलीफाओ एवं अध्यक्ष का स्वागत अपने-अपने मंचों पर साफा व पुष्पमाला के साथ किया गया । उसके बाद सभी अखाड़े पहलवान , बेवाण मंदिर के पुजारी और समिति के सदस्य भक्तगण खुर्रा चौक अठाना दरवाजा होते हुए वर्दीचंदजी बावड़ी पर पहुंचे जहां पर सभी मंदिर पुजारी और समिति सदस्यों द्वारा भगवान को स्नान कर भगवान की महा आरती कर प्रसाद वितरित किया गया । उसके पश्चात सभी बेवाण पुनः अपने-अपने मंदिर पर पहुंचकर पुनः आरती कर प्रसाद वितरण किया गया । पुलिस प्रशासन द्वारा महिला पुलिस एवं पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी ।
रिपोर्टर -महावीर चोपड़ा