नगरपालिका की मांग को लेकर लगातार की जा रही है ,नुक्कड़ सभाएं ,आज लगाया जायेगा अनिश्चितकालिन धरना

रिपोर्टर : जंडू जगजीत / परविंदर सिंह
घड़साना: अनूपगढ जिले की घड़साना मंडी में नगरपालिका की मांग की चिंगारी अब धधकने लगी है । मंडी निवासियों द्वारा लगातार राज्य सरकार से नगरपालिका को बहाल करने की मांग की जा रही है । आपको बताते चले कि करीब 11 वर्ष पहले भाजपा की वसुंधरा सरकार द्वारा नई मंडी घड़साना को नगरपालिका का दर्जा दिया गया था। जिसके चलते मंडी में नगरपालिका के समस्त दफ्तर व कागजी करवाई पूर्ण कर दी गई थी और करीब 11 महीने तक नई मंडी घड़साना को नगरपालिका का दर्जा मिला रहा था । इसी बीच विधान सभा चुनावों के बाद सत्ता में आई कांग्रेस की गहलोत सरकार द्वारा नई मंडी घड़साना नगरपालिका को निरस्त करके फिर से ग्राम पंचायत का दर्जा दे दिया गया ।
तब से लेकर आज मंडीवासियों द्वारा नगरपालिका को फिर से बहाल करने की मांग लगातार की जा रही थी । उसी मांग के चलते इस सत्र के बजट में मंडी वासियों को पूरी उम्मीद थी कि इस बजट में सरकार घड़साना को फिर से नगरपालिका का दर्जा प्रदान करेगी , लेकिन जैसे ही बजट की घोषणा हुई तो घड़साना वासियों की ये उम्मीद टूट गई, जिसके चलते घड़साना के जागरूक नागरिकों द्वारा उसी दिन से इस मांग की चिंगारी में घी डालने का काम कर दिया । जिसके चलते व्यापार मंडल घड़साना के नेतृत्व में पिछले शनिवार और रविवार को पूरी मंडी बंद की घोषणा की गई थी , जिसको की मंडीवासियो द्वारा पूर्ण समर्थन देकर लगातार दो दिन तक अपनी मर्जी से दुकानें बंद रखी गई थी । इसके उपरांत पिछले एक हफ्ते से लगातार नुक्कड़ सभाएं कर नगरपालिका को बहाल करने की मांग को और बढ़ावा दिया जा रहा है ।
उसी मांग के चलते घड़साना को नगरपालिका बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आज सोमवार को एसडीएम घड़साना दफ्तर के समक्ष अनिश्चितकाल के लिए धरना लगाया जाएगा । जिसको लेकर संघर्ष समिति द्वारा लग्तार जनसंपर्क किया जा रहा है और लोगों का समर्थन लिया जा रहा है । और घड़साना क्षेत्रवासियों द्वारा खुले दिल से इस आंदोलन को समर्थन दिया जा रहा है तो वहीं विभिन सामाजिक संगठनों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है।
इस आंदोलन में मुख्यरुप से अपनी भूमिका निभा रहे व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन दुग्गल, रामचंद्र सरडीवाल, राजीव खिरबाट, जयदीप महेश्वरी, गुलजारी लाल बंसल, ग्राम पंचायत तीन एसटीआर यशस्वी सरपंच संदीप ढिल्लो, दर्शन जसूजा, मांगीलाल जैन, ग्राम पंचायत 24 एसीसी सरपंच मोटनदास नायक, विनोद पारीक व संयुक्त व्यापार मंडल की समस्त यूनियन का मंडीवासियों द्वारा हार्दिक आभार व्यक्त किया जा रहा है ।