ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिशन के पुनः जिला अध्यक्ष बने लोकेन्द्र छाजेड़

रिपोर्टर विशाल बागमार खरगोन
खरगोन के हरियाली गार्डन में रविवार को ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिशन के खरगोंन जिले के सदस्यों की साधारण सभा सम्पन्न हुई जिसमें पूर्व से निर्धारित लोकतांत्रिक प्रक्रिया अनुसार एसोसिशन के चुनाव सम्पन्न हुए । भारी बारिश के बावजूद इस मीटिंग मे जिले भर के लगभग 350 सदस्य उपस्थित थे । सर्वप्रथम चुनाव हेतु दो नामांकन दाखिल हुए जिसमे करही से लोकेन्द्र छाजेड़ एवम बड़वाह से प्रेमलाल ने अध्यक्ष हेतु अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। नामांकन दाखिल होने के पश्चात जब नाम वापसी का समय हुआ तो बड़वाह के प्रेमलाल ने अपना नामांकन वापस ले लिया । अंत मे जिलाध्यक्ष हेतु एक मात्र नाम रह गया जिसके बाद चुनाव अधिकारी ने लोकेन्द्र छाजेड़ करही के निर्विरोध जिलाध्यक्ष के निर्वाचन की घोषणा की । वर्तमान में भी लोकेन्द्र छाजेड़ ही एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष थे और उनके नेतृत्व में ही ये लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई । लोकेन्द्र छाजेड़ मेडिकल क्षेत्र में काफी लम्बे समय से है तथा उन्हें संगठन का काफी अनुभव है । वे पूर्व में प्रदेश व सम्भाग स्तर पर अपनी संगठन क्षमता दिखा चुके है । कोरोनो काल मे छाजेड़ ने आम जन मानस में भी विशिष्ट सेवाएं भी प्रदान की थी तथा उनकी विशेष चिकित्सा सुविधा के लिए कई सामाजिक संगठन छाजेड़ को सम्मानित कर चुके है । छाजेड़ के निर्वाचन पर अजित छाजेड़, अशोक जैन, धरम सुराणा, मोहन खींवसरा, लोकेश छाजेड़, सुशील डाकोलिया, अनिल छाजेड़, सहित स्नेहीजनों एवं मित्रगणों ने बधाई दी ।