नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित

रिपोर्टर अविचल राजा शर्मा
सेंधवा लायंस क्लब सेंधवा 2333 G-1 ने अपनी सेवा गतिविधियों को विस्तार देते हुए आज शंकरा आई हास्पिटल इंदौर के सहयोग से लायंस कम्युनिटी हाॅल में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में शंकरा आई सेंटर इंदौर के नेत्र चिकित्सक डॉ.धीरज देशमुख,डाॅ. प्रवीण वर्मा, डाॅ. उर्मिला बारिया ने अपनी सेवाएँ दी। लायंस क्लब अध्यक्ष डा.अतुल पटेल एवं सचिव निलेश मंगल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में कुल 110 नेत्र रोग मरीजों के नेत्र परीक्षण किए गए। इन मरीजों मे अधिकतर मरीज सेंधवा के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए थे। इनमें 26 मरीजों की आँखों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। इन्हें मोतियाबिंद ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण हेतु शंकर आई हास्पिटल इंदौर भेजा गया। इनके ऑपरेशन तथा भोजन, रहने आदि की व्यवस्था लायंस क्लब द्वारा की गई है। सामान्य नेत्र रोग मरीजों को भी क्लब द्वारा निःशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध कराई गई। शिविर के दौरान लायंस क्लब अध्यक्ष एवं लायंस क्लब स्वास्थ्य सेवा समिति प्रमुख डॉ. अतुल पटेल,नीलेश मंगल,नीलेश जैन,प्रेमचंद सुराणा सहित क्लब के अनेक पदाधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा।