मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास अभियंता संघ जिला समिति सतना एवं मैहर की संयुक्त नई कार्यकारिणी का हुआ गठन।

रिपोर्टर प्यारू सिंह
सतना दिनांक 28.7.2024 को मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास अभियंता संघ जिला सतना एवं मैहर के संयुक्त तत्वाधान में होटल प्रथम रेजिडेंसी कोठी रोड सतना में ठीक 12:00 से नई कार्यकारिणी के गठन के लिए संरक्षक श्री अश्वनी जायसवाल कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सतना की अध्यक्षता में अधिवेशन शुरू हुआ, जिसमें ग्रामीण विकास विभाग के लगभग 70 अभियंता उपस्थित रहे, सबसे पहले पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया, तदोपरांत नई कार्यकारिणी के गठन में सर्वसम्मति से अभियंता श्री सलिल सिंह को जिला अध्यक्ष एवं अभियंता श्री अनिल पांडे एवं अभियंता सुश्री मधु बागरी को जिला उपाध्यक्ष एवं अभियंता श्री योगेंद्र परमार को जिलासचिव एवं एवं अभियंता श्री सुमित पांडे को जिलाकोषाध्यक्ष एवं अभियंता धर्मेंद्र कोरी, अभियंता धनंजय त्रिपाठी , अभियंता सैयद उजैर को जिला मीडिया प्रभारी सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया, तदोपरांत जनपद के अभियंताओं में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष मनोनीत किए गए जिसमें क्रमशःसोहावल से अभियंता संजय पांडे एवं कुलदीप पयासी, नागौद से अभियंता हेमंत तिवारी एवं प्रमोद तिवारी, मैहर से अभियंता राजरंजन तिवारी एवं राजा भैया सिंह, मझगमा से अभियंता आशीष तिवारी एवं अखिलेश सोनी, अमरपाटन से अभियंता श्रीमती साधना चौरे एवं सुश्री सारांशी, उचेहरा से अभियंता दीपक सिंह एवं राकेश ताम्रकार, रामनगर से अभियंता श्रीमती साधना सिंह एवं संजय गुप्ता, रामपुर बघेलान से अभियंता भूपेंद्र सिंह सीनियर एवं प्रमोद शुक्ला को मनोनीत किया गया,