एसडीएम पीके अगस्या के निर्देशानुसार सनावद तहसीलदार अंतरसिंह कनेश दल द्वारा सीमांक अस्पताल सनावद का निरीक्षण

रिपोर्टर भगवान सिंह चौहान
इस दौरान तहसीलदार द्वारा अस्पताल के रोस्टर की जांच कर विभिन्न कक्ष सहित एनआरसी में भर्ती बच्चों के संबंध में जानकारी लेकर अस्पताल में आने वाले मरीजों से अस्पताल प्रबंध, सुविधा पर चर्चा की गई। प्रभारी हंस पाटीदार के साथ अस्पताल के अन्य कक्ष, एक्सरे रूम व मेडिकल का निरीक्षण किया गया। अस्पताल प्रभारी हंसा पाटीदार के साथ में अस्पताल के कक्षों का निरीक्षण किया।कम चिकित्सक होनें के बाद भी ठीक ढंग से संचालन किया जाने को लेकर पत्रकारों के सवालों के जवाब में कनेश ने बताया कि यहां पर 6 चिकित्सको को सप्ताह के 6 दिन यहां अपनी सेवाएं देने के निर्देश मिले है। वह भी निर्देशों के बाद अपने दिन के अनुसार आकार सेवा दे रहे है। वरिष्ठ अधिकारियों को अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को लेकर पत्र भी दिया जाएगा। इस दौरान श्री कनेश को बगीचे के कार्य के लिए अस्पताल प्रभारी द्वारा हर्बल गार्डन बगीचे के लिए पेबर लगाने की बात कही। इस दौरान नाम तहसीलदार प्रवीण सिंह चंगर सहित विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।