नगर पालिका परिषद बारिश के मौसम में व्यवस्था चौपट

रिपोर्टर राकेश जैन
अरोनगर की सड़कों की हालत बहुत ही दयनीय है।। वारिस में वाइक चलाने वाले को हर पल भय रहता है ।कि अपनी बाइक गड्ढे में फिसल न जाए और कोई दुर्घटना ना हो जाए क्योंकि बारिश का पानी मटमैला होता है जिसमें सड़क के गड्ढे दिखाई नहीं देते है।। नगर के प्रत्येक वार्ड की नालियां चौक होकर पानी से लबालब भरकर गटर एवं गंदगी का पानी सड़कों पर बेहता रहता है जो की सभी धर्म के आस्थावान व्यक्तियों को अपने– अपने मंदिरों पर पूजन अर्चन करने को जाते समय पूजन योग नहीं रहने देता है पवित्र कर देता है।। श्रावण का महीना सभी सनातन धर्मालंबियों को भगवान भूत भावन शिवजी की विशेष पूजन अर्चन का रहता है।। इसलिए मेरा नगर परिषद आरोन के सीएमओ, नगर अध्यक्षा श्रीमती अरुणा शैलेश जैन,, एवं वार्ड पार्षदों से विशेष अनुरोध है कि इस बारिश के मौसम में आम जनों की सुख सुविधा का ध्यान रखते हुए फिलहाल की स्थिति में जो बारिश से गड्ढे हुए हैं उनमें मुरम,, गिट्टी,, आदि भरकर अर्थ वर्क करवा दिया जावे तो सड़कें चलने योग्य हो सकती हैं नालियों की निरंतर मॉनिटरिंग की जावे और सफाई की जाती रहे तो अच्छा रहेगा गुलाबगंज बाजार नालिया कई दिनों तक सफाई नहीं की जाती कई वार्डों में कीचड़ का अंबा लगा हुआ है नगर में नगर पालिका की व्यवस्था में ध्यान नहीं दिया जाता।