गांव के आम रास्ते पर कीचड़ व पानी होने से परेशान ग्रामीण, पंचायत का कोई ध्यान नहीं ।

पत्रकार -विष्णु प्रसाद
दबंग केसरी न्यूज़
गंगधार उपखण्ड क्षेत्र के गांव पिपल्दा के बीच आम रास्ते पर कीचड़ जमा होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। रास्ते में कीचड़ होने से लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। रास्ते में गंदगी होने से ग्रामीणों को निकलने में परेशानी तो हो रही रही है। वहीं गंदगी होने से मच्छर पनप रहे हैं जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। आप-पास रहने वाले लोगों ने बताया कि इस रास्ते से 100 से अधिक घरों के लोग इस रास्ते में होकर निकलते हैं। रास्ते में कीचड़ होने से लोग काफी परेशान है। काफी समय से वह इस समस्या से जूझ रहे है लेकिन पंचायत कोई ध्यान नहीं दे रहे है। स्थानीय निवासी गोविन्द विश्वकर्मा, शम्भू सिंह,व कालूराम विश्वकर्मा ने कहा कि हमने कई बार ग्राम पंचायत सरपंच को बताया पर समस्या का कोई निवारण नहीं हुआ वही शीघ्र रास्ते में हो रहे कीचड़ की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
इनका कहना है
बारिश के बंद होने के बाद ग्रेवल *डलवा दी जाएगी
विजय सिंह सरपंच
ग्राम पंचायत केलुखेड़ा