भारतीय किसान संघ जिला दमोह द्वारा, समर्थन मूल्य ग्रीष्म कालीन मूंग उपार्जन

रिपोर्टर गोपाल सिंह ठाकुर
दबंग केसरी दमोह/सेवा सहकारी समिति, सिंगपुर, विकासखंड जवेरा,
सेवा सहकारी समिति जबेरा विकासखंड जबेरा जिला दमोह के पंजीयन उपार्जन केंद्र प्रभारी, और केंद्र पर नियुक्त किए गए कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा किसानों के नाम पर फर्जी पंजीयन से मूंग का उपार्जन किया जा रहा है,
साथ में फर्जी पंजीयन की प्रमाणित प्रतियां भी सोपी ।
उपार्जन माफिया द्वारा धान उपार्जन बर्ष 23-24 में भी पड़े पैमाने पर फर्जी पंजीयन पाए गए हैं शासन द्वारा अभी तक कार्यवाही नही की जबकि भारतीय किसान संघ द्वारा हजारों की संख्या में फर्जी पंजीयन की सूची शासन को सौपी संघ द्वारा बताया कि इस प्रकार से किसानभाई समृद्ध नहीं होंगे उपार्जन माफियाओ को समृद्ध किया जा रहा है जिले के समस्त उपार्जन केदो पर किसानों के साथ छल कपट से जालसाजी चल रही है, संबंध में
कलेक्टर महोदय द्वारा तत्काल जांच दल गठित किया और फर्जीवाड़ा करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
ज्ञापन में मांग की गई है
पंजीयन कराने वाले किसान के पंजीयन में किसी अन्य दूसरे किसानों की जमीन के खसरा नंबर फर्जी तरीके से जोड़े गए।
पंजीयन कराने वाले किसान के समान नाम के किसान की जमीन के खसरा नंबर फर्जी तरीके से जोड़े गए,पंजीयन करने वाला किसान भू स्वामी नहीं है, दूसरे अन्य किसानों के जमीन की खसरा नंबर जोड़ कर फर्जी पंजीयन ऑपरेटर द्वारा किए गए हैं
पुनः समस्त उपार्जन केंद्रो के पंजीयन का सत्यापन कराया जाऐ।फर्जी पंजीयन करने एवं कराने वाले अनाज माफिया है, फर्जी पर उपार्जित मूंग को राजसात किया जाय, संबंधों पर सख्त कार्रवाई हो। ज्ञापन में प्रांत मंत्री रमेश यादव जिला अध्यक्ष चंद्रभान पटेल उपस्थित रहे