उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने ग्राम खुटिया में किया नवीन विद्युत उपकेंद्र हेतु भूमिपूजन, लाभान्वित होंगे 4500 से ज्यादा उपभोक्ता

लखनपुर सरगुजा
उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव मंगलवार को ग्राम पंचायत खुटिया, विकासखंड लखनपुर और ग्राम कोटमी विकासखंड उदयपुर में ग्रामीण जनों से मुलाकात कर उनकी आवश्यकताओं और मांगों से अवगत हुए। साथ ही उनके आवेदनों के शीघ्र निराकरण हेतु उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री श्री सिंहदेव ने ग्राम पंचायत खुटिया में नवीन 33/11 केवी उपकेंद्र निर्माण हेतु शिलान्यास किया। ग्राम पंचायत खुटिया में नवीन उपकेंद्र की स्थापना होने से इस उपकेंद्र से लगभग 4530 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। इस नवीन उपकेंद्र से ग्राम खुटिया, लैंगा , महंगई, दुर्गापुर नवापारा, कालीपुर, पथरई, गौहानी, पोतका, गेतरा, निम्हा एवं मुटकी ग्राम को विद्युत आपूर्ति की जाएगी। इस उपकेंद्र की लागत 2.64 करोड़ रुपए है।
ग्राम कोटमी, उदयपुर में ग्रामीण जनों से मुलाकात के दौरान डांडगांव पहुंच मार्ग में पुल निर्माण और कोटमी में सामुदायिक भवन की मांग संज्ञान में आने पर उपमुख्यमंत्री ने शीघ्र इसे पूरा किए जाने ग्रामीणों को आश्वस्त किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष उदयपुर श्रीमती भोजवंती सिंह, जनपद उपाध्यक्ष लखनपुर अमित सिंहदेव, विक्रमदित्य सिंह देव, वीरेन्द्र कुमार सिंह देव, जगरोपन यादव, भानु राजवाड़े, भूपेंद्र पैकरा, गुंजन सारथी, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। विद्युत विभाग की ओर से मुख्य अभियंता शिरीष सेलट, अधीक्षण अभियंता आर के मिश्रा, कार्यपालन अभियंता आर नागवंशी सहित खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर आमोद तिवारी