दंतेवाड़ा विधायक चैतराम आटामी जी का आज किरंदुल में बाढ़ पीड़ितों के, घर घर जाकर सभी की स्थिति और हाल-चाल जाना

रिपोर्ट /रवि सरकार
दंतेवाड़ा विधायक चैतराम आटामी जी का आज किरंदुल में, बाढ़ पीड़ितों के घर-घर जाके दौरा किया गया उनके हाल-चाल जाना और उनकी स्थिति को देखा,सभी का और बाढ़ पीड़ितों सभी को उनके द्वारा आश्वासन दिया गया की आपके के लिए उनकी सरकार तत्परता से खड़ी है, और हर संभव सहायता देने के प्रयास करेंगे, उन्होंने काहा की, उनकी मुख्यमंत्री जी से भी बात हुई उनकी इस बिषय मे,और शासन से हर संभव मद्दत देने कि प्रयास करेंगे,और उन्होंने कहा कि इस समय उनके सरकार प्रशासन सभी हालातो पर कड़ी नजर बनाई हुई है,और जो भी इस आपदा में प्रभावित है उनका हर संभव मदद देने का उनके द्वारा कहीं गई, सभी बाढ़ पीड़ितों के घर में साफ सफाई और मेडिकल की सामग्री एवं अन्य जो भी समस्या है हर एक विषय में प्रशासन और कलेक्टर से बात कर रहे हैं, की बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव सहायता मिले, और हर समय 24 घंटा उनकी सेवा में साथ में रहे, उनके द्वारा कहा गया, यह हम हर स्थिति में उनका सहायता करेंगे,और जितना छती हुई है उनकी भरपाई करने का एनएमडीसी से हर संभव सहायता लोगों को देने की बात करेगी, और उनका हर संभव मुआवजा देने कि बात कही गई, पत्रकारों से बात करते हुए पत्रकारों के द्वारा उनसे पूछी गई सवाल, अन्य जनप्रतिनिधि तूलिका कर्मा के द्वारा 10 लाख कि भी मुआवजा देने की बात भी कहीं इसी विषय में पत्रकारों की सवाल थी,विधायक महोदय उन्होंने कहा कि हम लोग हर संभव प्रयास करेंगे, जितनी भी छती हुई है,उनका आकलन करते हुए सभी को उचित मुआवजा दिया जाएगा, पत्रकारों के द्वारा सवाल पूछी गईं कि, लोग ने अपनी जिंदगी के खून पसीने से एक घर और संसार को बनाया उनके द्वारा अपने घरों को साज सज्जा किया गया दिन रात एक-एक पाई पाई पैसा इकट्ठा करके उन्होंने आज घर बनाया था,और घर को सजाया था किंतु उनके सारे ही चीज घर कपड़ा मकान और अन्य सभी सामान, सभी क्षतिग्रस्त और
जलमग्न हो गएइस बाढ़ मे, आगे उनका क्या होगा, उनको क्या राहत मिलेगी, अपने जीवन की गाड़ी कमाई ऐसे जल में मिट्टी मे मिल गये, तो माननीय विधायक के द्वारा उसके संदर्भ में कहां गया की, जितनी भी क्षति हुई है उनका आकलन करके उनकोउचित मुआवजा दिलवाया जाएगा एनएमडीसी की तरफ से और ये जो इतनी बड़ी छती हुई लोगो कि सभी को उचित मुआबजा दिया दिया जायेगा, अब देखना होगा कि विधायक के द्वारा कही बातो कि कितना जमी पे पीड़ितों को राहत और उनके समस्या और नुकसान का भरपाई उनके कहनी के आधार मे कितना सही पाया जाता है, ये आगे देखना या वादे कि फूलझड़ी लोगो को मिलता ये आगे देखने कि बात है कि इससे पहले जिस तरह से हुआ था, अब देखना होगा कि क्या लोगो के साथ और पीड़ितों पहले जैसे वादे कि फुलझड़ी मिलती है ये समय बताएगी अब बस सभी को ये उम्मीद है कि सभी की जीबन फिर से सामान्य हो और वो लोग पहले जैसे सामान्य जीवन हो सभी का और विधायक और मेनेजमेंट से ये आसा भरोसा है कि सभी को उचित सहायता और राहत मिले