सिध्दाचल शिखरे दीवोरे, आदेश्वर अलबेलोरे शत्रुजय भावयात्रा का सुन्दर अयोजन

रिपोर्टर सुरेश सिंह प्रतिहार
बड़ोद ..नगर में जैन समाज के अन्तर्गत चार्तुमास में विराजित साध्वी भगवन श्री रत्न ऋद्धि श्री जी म.सा. म.सा. की शुम निश्रा में आनन्द चन्द्र आराधना भवन में शत्रुजय आवयात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम लाभार्थी परिवार ज्ञानचन्दजी बसंतीलालजी चौधरी परिवार के निवास स्थान से संधपति के रूप में उत्स्वकुमारजी चौधरी का संघ की ओर से बहुमान कर बाजते गाजते यात्रा प्रारंभ हुई जो आराधना भवन में पहुची जहाँ संगीत के साथ यात्रा प्रारंभ हुई। यात्रा में तलहटी, शांतिनाथ, रायणपगला, पुण्डरिक स्वामी तथा दादा आदिनाथ का चैत्यवंदन कर सुमधुर गीतों की प्रस्तुति आयुष चन्द्रावला, तथा हर्ष कुण्डलबोहरा द्वारा की गई । पूज्य श्री ने पूरी यात्रा का वर्णन करते हुये शत्रुंजय तीरथ की महिमा बताई। इस अवसर पर बालिका मण्डल द्वारा लघु नाटीका की प्रस्तुति देकर तीर्थ में रात्रि भोजन नहीं करने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे। सभी की साधर्मिक भक्ति का आयोजन भी कार्यक्रम के पश्चात् लाभार्थी परिवार द्वारा किया गया ।
संजय जैन कै द्वारा मिली जानकारी