एनएच 39 विंधमगंज बाजार में नाली की स्थिति जर्जर

रिपोर्ट/इफ्तेखार अहमद
यह टूटी हुई नाली का दृश्य NH39 रांची रीवा राष्ट्रीय मार्ग पर विंधमगंज सोनभद्र की दृश्य है इसको आप अघोषित मौत के कुएं के नाम से भी जान सकते हैं इसमें ऊपर कीओर निकली हुई लोहे की सरिया किसी की भी जान ले सकती है यहां पर रोडवेज की बसों से लेकर प्राइवेट बसें भी रुकती हैं उतरने चढ़ने वाले पैसेंजर कभी भी धोखा खाकर नाली में गिर सकते हैं और उनका बड़ा जान माल का नुकसान हो सकता है ऐसे में मेरा सवाल यह बिल्कुल नहीं है यह किसने बनवाया, कैसा बनवाया और किसने तोड़ा लेकिन अब इसमें किसी का भी अगर दुर्घटना हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा इसकी जिम्मेदारी कस्बे की ग्राम प्रधान की होगी या NHAI का होगा या गिरने और मरने वाले को जिम्मेदारी स्वयं उठानी पड़ेगी…..?