आशुतोष भार्गव भृगु भार्गव समाज की युवा इकाई के अध्यक्ष बने

रिपोर्ट – पुष्पेन्द्र रायकवार
सागर/ श्री आशुतोष भार्गव को मध्यप्रदेश भार्गव भृगु ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं नर्मदा शंकर भार्गव एवं जिलाध्यक्ष सागर पं आशीष ज्योतिषी की अनुशसा पर प्रदेश शाखा के अध्यक्ष पं चैतन्य भार्गव ने सागर जिला की युवा शाखा का अध्यक्ष नियुक्त किया है एवं अपेक्षा की हैँ कि वे शीघ्र ही अपनी कार्य कारिणी
गठित कर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।
आशुतोष भार्गव स्व. रंजीत भार्गव के पुत्र हैँ।
इस अवसर पर समाज के बरिष्ठ जनों ने आशुतोष को बधाई दी हैँ। बधाई देने बालो में सर्वश्री राजकिशोर पुरोहित,पुरषोत्तम मुन्ना चौबे,बी एल दीक्षित,दीपक दुबे, शिवशंकर दुबे,यशोवर्धन चौबे, राहुल चौबे, राकेश चौबे, रजनीश भार्गव, महेश भार्गव, भुवनेश शर्मा,सुयश चौबे, अनिमेष चौबे,शैलेश पाठक, भूपेंद्र अग्निहोत्री सहित अन्य समाज जन शामिल हैँ।