Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

500 मीटर सड़क में 50 से अधिक गड्डे, मरम्मत नहीं होने पर विधायक ने समर्थकों के साथ किया प्रदर्शन

रिपोर्ट- आशीष अग्रवाल

चांपा-( दबंग केसरी) शहर के कोरबा सइड पर रेलवे आरओबी से उतरते चालकों का स्वागत सड़क के बड़े-बड़े गड्ढे से होता है। 500 मोटर सड़क में ही 50 से अधिक डबरीनुमा गड्ढे बन गए हैं। इससे जहां हादसे हो तो कहीं, वाहनों को भी अच्छी खासी क्षति पहुंच रही है। इसके बावजूद ना तो पीडब्ल्यूडी सड़क बनाने पर ध्यान दे रही और ना ही गड्डों को मरम्मत करा रहीं सड़क के खराब होने से मोहल्ले वासियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बारिश का पानी सड़क से होकर मोहल्लों की नाली में भर रहा है। इससे मोहल्ले में जल जमाव हो रहा है। लोगों की बार-बार शिकायत करने पर जब सुनवाई नहीं हुई तो बुधवार की सुबह 11 बजे शहर कांग्रेस कमेटी व लोगों ने विधायक व्यास कश्यप के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन शुरू किया धरने की खबर सुनकर अधिकारियों में हड़काम सी मच गई और धरना स्थल पर पहुंचे तो उन्हें लोगों का आक्रोश का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने एक सप्ताह में सड़क बनाने का आश्वासन दिया तो उन्होंने धरन को

समाप्त कर दिया। नगर के सबसे व्यस्त मार्ग कोरबा से चांपा चलाने वाला मेन रोड का हाल बाद हाल है। करीब 500 मीटर एक सड़क में 50 से भी अधिक बड़े बड़े गड्ढे है। इसके बाद भी इस विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं भी होती ही है। लोगों ने कई बार अधिकारियों को इस संबंध में मौखिक रूप से शिकायत की भी।, जिसे देखते हुए शहर कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को घरना प्रदर्शन किया। इसमें विधायक भी शामिल हुए। इस पर प्रतिनिधि के रूप में नायन तहसीलदार गुप्ता धरना स्थल में पहुंचे और प्रदर्शन कारियों को समझाइश देकर एक हस्ते के सड़क बनाने की बात की। इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, इवाहिम मेमन, सुनील साधवानी, नागेंद्र गुता, पार्षद रंजन केबंट किसन सोनी, भालचंद्र गिरी, अमरजीत सलूजा, राजू शर्मा, टिकू मेमनन्, पंकज शुक्ला, शिवपाल, रामकुमार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

500 मीटर रोड नहीं बनाना समझ से परेः चांपा में इस हिस्से को छोड़ दिया तो बाकी सड़‌कों की हालत संतोष जनक है। 500 मीटर के बाद भी सड़क की हालत अच्छी है। ऐसे में वाहन चालक तेजी से यहां तक पहुंचते हैं और अचानक सामने गड्‌डे को देखकर वाहन को कंट्रोल नहीं पाते और हमले का शिकार हो जाते हैं। 500 मीटर

सड़क बनाने में ज्यादा खर्च भी नहीं आएगा। इसके बाद विभाग की लापरवाही लोगों के समझ से परे है।

छह फीट लंबे व तीन फीट गहरे गड्डे

सड़‌क पर हैवी वाहनों के चलने से डबरी नुमा गढ्‌यो बन गए हैं। कई गड्ढे तो छह फीट लंबे और तीन फीट तक गहरे हो गए हैं। इससे वाहनों के चेचिस बंपर जमीन से टकरा जाते है और लाखों की गाड़ी इन गड्डों में फंसकर बर्बाद हो रही है। यहां सड़क के नाम पर अब सिर्फ गड्‌ढे ही नजर आ रहे हैं।

वर्जन- यहाँ सड़क कोरबा डिवीजन में आती है सड़क के इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के ईई केपी लहरे का कहना है कि यह सड़क कोरबा डिविजन में आता है जिसके ईई जी आर बांगड़े है उनसे मेरी बात हुई है और सड़क कल से ही बनाने का काम चालू हो जाएगा और एक हफ्ते में सड़क बन जाएगी।

आरओबी की स्ट्रीट लाइट

भी बंद, सेतु निगम बेसुध

आरओबी के ऊपर लगी कई

स्ट्रीट लाइट भी नहीं जलते है।

इससे यहां अंधेरा कायम रहता है इसके चलते भी यहां हादसे की संभावना अधिक बनी रहती है, आर ओ बी के बीचो-बीच सड़क पर बड़े-बड़े एंगल भी निकाल कर बाहर आ गए हैं पर सेतु निगम के अफसर इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं

लाइव कैलेंडर

June 2025
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
error: Content is protected !!