गौतमपुरा मेन रोड़ की साइड पटरी को लेकर जंगी प्रदर्शन करने की घोषणा

रिपोर्ट राकेश पाटीदार
दबंग केसरी गौतमपुरा मप्र
*एमपीआरडीसी के अधिकारियों की लापरवाही से एक और बड़ी दुर्घटना होने की आशंका।*
इंदौर इंगोरिया रोड़ रुणजी नाके से चंबल नाके के बीच में दो महीने पहले रोड की साइड नहीं भरी होने के कारण एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी।उसके बाद हमने इस स्थिति से एमपीआरडीसी के अधिकारियों को अवगत कराया कई समाचार पत्रों की सुर्खियों में न्यूज़ ट्रैंड हुई इसका असर भी हुआ और कुछ हद तक साइड भरी भी गई। लेकिन इसका समाधान नही हुआ
लेकिन सबसे बड़ी विडंबना यह है कि जहां पर *एक्सीडेंट पॉइंट है जहां पर हर बार जाम लग जाता है* क्योंकि रोड साइड में गड्ढा होने के कारण वाहन क्रॉस नहीं हो पा रहे हे वहां *आज तक मुरम नहीं डाली गई।*
आज मैंने एमपीआरडीसी के जनरल मैनेजर साहब,सब इंजीनियर साहब और ठेकेदार को भी अवगत करा दिया है उन्होंने भी जल्द निराकरण का आश्वासन दिया है यदि उसके बाद भी साइड नहीं भरी गई तो *एमपीआरडीसी के खिलाफ ब्लॉक व नगर कांग्रेस कमेटी गौतमपुरा* ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन चौधरी द्वारा एसडीएम महोदय देपालपुर को ज्ञापन दिया जाएगा और जंगी प्रदर्शन करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।